Skip to main content

सानिया मिर्ज़ा ने वीना मलिक से कहा- मैं पाकिस्तानी टीम की माँ नहीं हूँ

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ट्विटर पर आपस में भिड़ गई हैं. सानिया ने वीना मलिक से कहा है कि मैं अपने बच्चे का ख्याल कैसे रखूं यह आपकी और बाक़ी दुनिया की चिंता नहीं है.
दरअसल, सानिया मिर्ज़ा की वीना मलिक ने जंक फूड वाले रेस्ट्रॉन्ट आर्ची में अपने बच्चे को ले जाने की ट्वीट कर आलोचना की थी. इसके साथ ही वीना ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि बाहर का डिनर खिलाड़ियों की फिटनेस पर बुरा असर डालता है.
वीना मलिक ने ट्वीट किया है, ''सानिया मैं आपके बच्चे को लेकर बहुत चिंतित हूं. आप लोग बच्चे के साथ शीशा पैलेस में हैं क्या यह ख़तरनाक नहीं है? जहां तक मुझे पता है कि आर्ची जंक फूड के लिए जाना जाता है और यह एथलीट/लड़कों के लिए ठीक नहीं होता. क्या आपको यह नहीं पता है कि आप मां हैं और ख़ुद भी एथलीट हैं.''
वीना मलिक के इस ट्वीट सानिया मिर्ज़ा बुरी तरह से भड़क गईं. सानिया ने कहा कि मैं अपने बच्चे का ख्याल कैसे रखूं यह बाक़ी दुनिया या वीना मलिक की चिंता नहीं है.
सानिया ने ट्वीट किया है, ''वीना मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस लेकर नहीं गई थी. इन सबके लिए आपको और बाक़ी दुनिया की चिंता नहीं होनी चाहिए. मैं अपने बच्चे का ख्याल किसी से भी कम नहीं रखती हूं. दूसरी बात यह कि मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की न तो डाइटीशियन हूं और न ही उनकी मां, प्रिंसिपल या शिक्षक.''
भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के बारे में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शनिवार की रात इंग्लैंड में डिनर के लिए एक रेस्तरां में गए थे जबकि अगले दिन भारत से मैच था. कहा जा रहा है कि इन्हें अपनी फिटनेस की बिल्कुल चिंता नहीं की.
हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वे डिनर के लिए शुक्रवार की रात गए थे न कि शनिवार की रात. सानिया मिर्ज़ा इस बात से भी ग़ुस्से में हैं बिना उनकी अनुमति के वीडियो बनाया गया और शेयर किया गया.
सानिया मिर्ज़ा के जवाब में वीना मलिक ने कहा, ''यह जानकर अच्छा लगा कि बच्चा आपके साथ नहीं था. ओह क्या मैंने ये कहा था कि आप पाकिस्तानी टीम की डाइटीशियन या मां हैं? मैंने ये कहा कि आप एक एथलीट हैं और आपको पता होना चाहिए कि फिटनेस कितनी अहम है. और क्या आप एक क्रिकेटर की पत्नी नहीं हैं? आपको उनकी सेहत की भी चिंता करनी चाहिए. क्या मैं ग़लत कह रही हूं?''
सानिया ने वीना मलिक पर एक और ट्वीट किया लेकिन बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. हालांकि तब तक लोगों ने उस ट्वीट के स्क्रीन शॉट ले लिए थे.
सानिया के डिलीट ट्वीट का स्क्रीन शॉट वीना ने भी शेयर किया है.
इस ट्वीट में सानिया ने कहा था, ''हमें पता है कि कब सोना है, जागना है और क्या खाना है. सबसे अहम और चिंता की बात यह है कि आपने पत्रिकाओं के कवर पेज के लिए जो कुछ किया है वो बच्चों के लिए बहुत शालीन नहीं है. क्या आपकों नहीं पता है कि यह ख़तरनाक है? लेकिन हमारी चिंता के लिए आपका बहुत शु्क्रिया.''
सानिया और वीना मलिक की ट्विटर पर हुई इस बहस में लोग भी जमकर शामिल हुए. पाकिस्तान में इसे काफ़ी तवज्जो मिल रही है. पाकिस्तान में तो सानिया ट्रेंड कर रही हैं.

Comments

Popular posts from this blog

البشير: "نصحونا بالتطبيع مع إسرائيل حتى تنصلح أمورنا"

وذكر موقع "شام" السوري المعارض أن اش تباكات عنيفة مستمرة بين "الجبهة الوطنية" و"هيئة التحرير" في ريفي إدلب الجنوبي والشرقي، وريف حماة الشمالي الغربي. وأشارت إلى أن المعارك في غرب حلب ما زالت متواصلة بين الط رفين في جمعية الرحال وأطراف خان العسل ودارة عزة، لافتا إلى أن "الهيئة الوطني ة" المهاجمة لم تتمكن من ت حقيق أي تقدم. كشف الرئيس السوداني عمر البشي ر أنه تلقى نصائح بتطبيع العلاقات مع إسرائيل لكي تهدأ الأحوال في بلاده، دون أن يسمي الجهات التي قدمت له هذا العرض. ونقلت "الأناضول" عن البشير قوله، في لقاء مع مشايخ الطرق الصوفي ة: "نصحونا بالتطبيع مع إسرائيل لتنفرج عليكم، ولكننا نقول الأرزاق بيد الله، وليست بيد أحد". وحول الاضطرابات التي ساد ت بلاده مؤخرا والعنف الذي تخل لها، أكد الرئيس عمر البشير، أنه يعمل "لتوفير الأمن والعيش الكريم والرفاهية للمواطنين"، وقال: "لا ن قتل الناس تشفيّا، وفي المحصلة لا يصح إلا الصحيح ". وأقر الرئيس السوداني بوجود أزمة في بلاده تسببت باندلاع ال...

नज़रियाः केजरीवाल के सामने ट्रांसफ़र-पोस्टिंग मामले का पेंच

इस सब की शुरुआत अगस्त  के दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल उठाती नौ रिट याचिकाओं को दाख़िल करने के साथ हुई थी. उस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की खंडपीठ ने कहा कि पुनर्विचार याचिकाओं में  एए की व्याख्या को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं, इसलिए खंडपीठ का कहना था कि पहले संवैधानिक पीठ को संवैधानिक प्रश्नों को संबोधित करना चाहिए और उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट का उचित बेंच व्यक्तिगत अपील पर फ़ैसला कर सकता है. संवैधानिक पीठ ने खुद को संवैधानिक प्रावधानों की व्याख्या करने तक ही सीमित कर दिया और उसने कहीं भी मतभेद, असहमति या संदेह के ख़ास क्षेत्रों का ज़िक्र नहीं किया. संवैधानिक खंडपीठ के निर्णयों के आधार पर कोई अनुमान लगाया जाना अभी जल्दबाजी होगी. जिसमें सबसे विवादास्पद मुद्दों में शामिल सेवा क्षेत्र (जिसे अफ़सरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग भी कहा जाता है) और एंटी करप्शन विभाग पर नियंत्रण वापस पाना भी शामिल है. इस सब की शुरुआत अगस्त  के दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल उठाती नौ रिट याचिकाओं को दाख़िल करने के साथ हुई थी. उस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के...

तीन तलाक को तलाक

रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उस अध्यादेश को मंजूरी दी गयी जो तीन तलाक को अपराध घोषित करता है। सुप्रीमकोर्ट द्वारा तीन तलाक को अपराध घोषित करने और सर कार से कानून बनाने के आग्रह के बाद यह विधेयक संसद में लाया गया था। लोकसभा ने तो ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017’ पारित कर दिया था, लेकिन राज्यसभा में राजग का बहुमत न होने से विधेयक अटक गया। कांग्रेस की मान-मनौव्वल के प्रयास बेकार गये। विपक्ष इसके प्रावधानों में कुछ संशोधन चाहता था। जाहिरा तौर पर मुद्दे के राजनीतिक निहितार्थ भी हैं और आगामी आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दांव-पेचों से इनकार भी नहीं किया जा सकता। अध्यादेश के बाद जहां सरकार ने कांग्रेस को निशाने पर लिया तो कांग्रेस ने भी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। भाजपा कहती रही है कि आजादी के सत्तर साल बाद और संविधान में मौलिक अधिकारों का जिक्र होने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दिया जाना विडंबना ही है। कई मुस्लि म देशों में तीन तलाक पर रोक है लेकिन धर्मनिरपेक्ष भारत में राजनीतिक कारणों से इस पर रोक नहीं लगी। ...